Route Diversion: आगामी त्यौहार धनतेरस, अन्न्पूर्णा माता दर्शन, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ के अवसर पर वाराणसी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निम्न डायवर्जन एवं रूट परिवर्तन किया गया है। यातायात विभाग त्योहारों के मद्देनजर शहर में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। ऐसे में प्रशासन के ओर से जनता की सहूलियत के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी [Route Diversion] जारी की गई है।
इन मार्गों पर रहेगा Route Diversion
- कबीरचौरा की ओर से पियरी चौकी होते हुए बेनिया तिराहा की तरफ से तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का आवागमन ठप रहेगा। दो पहिया वाहनों का संचालन होगा, इस प्रकार यह मार्ग त्योहारों के अवसर पर एकल दिशा मार्ग के रूप में प्रयोग होगा।
- बेनिया पार्किंग से जो भी वाहन निकलेंगे, पियरी चौकी कबीरचौरा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएगें। किसी भी दशा में बेनिया तिराहे होकर लहुराबीर नही जाएंगे।
- यातायात दबाव को देखते हुए बाहर से आने वाले चार पहिया वाहनों को भी बेनिया से रामापुरा की तरफ जाना अनुमन्य नहीं होगा, इन्हें बेनिया पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
- पूर्व की भाँति वाहन मैदागिन पर रोके जाएंगे तथा गोदौलिया चौराहा के मध्य आटो/टोटो एवं पैदल रिक्शा नहीं जा सकेंगे। वहीं इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित होगा और वाहन टाउन हाल पार्किंग व मजदा पार्किंग में पार्क होंगे।
- गुरुबाग की तरफ से आने वाले आटो/टोटो गुरुबाग से दाहिने मुड़कर नीमामाई होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- भेलूपुर से रेवडी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर आटो / टोटो डा० विपिन बिहारी इण्टर कालेज से आगे नहीं [Route Diversion] जा सकेंगे।
- भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ और ब्राडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनो को भी डायवर्ट किया जायेगा ।
- जंगमबाड़ी से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित होगा।
- अस्सी चौराहा तथा नगवा चौराहा से रविदास घाट की तरफ जाने वाले वाहनो को भी नियंत्रित किया जाएगा।