Route Diversion : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। वाराणसी से लगातार तीसरी बार प्रत्याशित घोषित होने के बाद पीएम मोदी यह वाराणसी में पहल दौरा है। ऐसे में उनके स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम का काफिला बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा। इसके बाद वह रात्रि में विश्राम करने के लिए बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।
ऐसे में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में शाम छह से रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन [Route Diversion] लागू रहेगा। यातायात प्रतिबंधित रहेंगे। प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गई है कि वह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान से एक घंटे पहले ही उन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों को रोक दिया जाएगा।
बता दें कि पीएम मोदी [Route Diversion के सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और उसी मार्ग से लौटते हुए बारेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
इन मांगों पर रहेगा Route Diversion, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
भिखारीपुर / बीएचयू से कचहरी या हरहुआ जाने वाले रविदास गेट, चेतमणि चौराहा, कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, मरीमाई तिराहा, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा से होते हुए जाए। कचहरी या हरहुआ से बीएचयू तथा भिखारीपुर जाने के लिए भी यही रूट होगा।
शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट [Route Diversion] जाने वाले लोग जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर का उपयोग कर सेंट्रल जेल के सामने से होते हुए शिवपुर पंचक्रोशी मार्ग या लोहता, जंसा से बड़ागाव होते हुए जा सकेंगे। उनके वापसी के लिए भी यही रूट है।
गोदौलिया / रामापुरा से कचहरी या बाबतपुर जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई तिराहा, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता होते हुए सेंट्रल जेल वाले मार्ग का प्रयोग करें। इसी रूट से वापस भी हो सकेंगे।
आगमन व प्रस्थान के वक्त बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से वाहन शहर की ओर प्रतिबंधित रहेगा। गिलट बाजार तिराहा से वाहन भोजूबीर तिराहा या तरना की तरफ नहीं जा सकेंगे।
भोजूबीर तिराहा से वाहन सर्किट हाउस /गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जा सकेंगे। गोलघर कचहरी से वाहन सर्किट हाउस की तरफ नहीं जा सकेंगे। आंबेडकर चौराहा से वाहन गोलघर कचहरी चौराहा पीआर वाहनों पीआर प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस लाइन चौराहा, हुकुलगंज ताड़ीखाना तिराहा और अंधरापुल से वाहन चौकाघाट चौराहा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।
तेलियाबाग तिराहा, लकड़ी मंडी की ओर से वाहन चौकाघाट चौराहा नहीं जा सकेंगे। पिपलानी कटरा व कबीरमठ तिराहा से वाहनों को मैदागिन चौराहा तथा लहुराबीर चौराहा जाने पर रोक रहेगी।
विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा, मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा, बौलिया तिराहा से लहरतारा चौराहा, लहरतारा चौराहा से मंडुवाडीह चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। मंडुवाडीह चौराहे से ककरमत्ता व बरेका की ओर, मोढ़ैला तिराहे से मंडुवाडीह चौराहे की तरफ वाहन [Route Diversion] नहीं जा सकेंगे।
पीएम के दौरे को देखते हुए आरओबी और फ्लाईओवर से नहीं किसी भी प्रकार के वाहन को आने जाने की अनुमति नही होगी।
प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के पहले ही कैंट फ्लाईओवर, ककरमत्ता तथा लहरतारा आरओबी से वाहनों का आवागमन [Route Diversion] रोक दिया जाएगा।