Route Diversion : पीएम मोदी 22 फरवरी यानी आज गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए काशी आ रहे हैं। पीएम आज रात लगभग 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल शुक्रवार 23 फवरी को पीएम मोदी 3 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसको देखते हुए वाराणसी शहर में रूट डायवर्जन [Route Diversion] लागू किया गया है। वहीं लोगों से यह अपील की जा रही है कि जब तक अतिआवश्यक न हो वह इस मार्ग का यात्रा ना करें तथा असुविधा से बचें। चलिए अब आपको बताते हैं कि इन मार्गों से आने-जाने वाले लोगों को किस रूट पर डायवर्ट किया जाएगा और इसके अलावा पार्किंग की क्या व्यवस्था रहेगी।
स्वतंत्रता भवन कार्यक्रम स्थल तथा संत रविदास मंदिर कार्यक्रम को देखते हुए 23 फरवरी की सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा
इस मार्गों पर डायवर्जन [Route Diversion] लागू रहेगा:-
- सामनेघाट पुल पश्चिमी से किसी भी प्रकार का वाहन को बी0एच0यू0 चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। उन्हें वैकल्मिक मार्ग रामनगर चौराहा से पड़ाव या विश्वपुन्दरी पुल की ओर मोड दिया जाएगा।
- किसी भी बडे वाहनो तथा बस इत्यादि को भिखारीपुर,बीएलडब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को लठिया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मोहनसराय, रोहनियॉ, चॉदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
- किसी प्रकार के वाहनो को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को चादपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो चॉदपुर चौराहा, मुडैला की तरह जाने को कहा जाएगा।
- जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को जलालपुर चौराहा से आगे कार्यक्रम स्थल कर्खियांव की ओर जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा इन्हें वहां से बाये मोड़ [Route Diversion] दिया जायेगा जहॉ से वह थाने गद्दी चन्दकव, सिन्धौरा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
स्वतंत्रता भवन (बीएचयू) व सन्त रविदास मन्दिर कार्यक्रम को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था
- कार्यकम में आने वाले समस्त आटो/टोटो भगवानपुर मोड से मुडकर सीर गेट होकर चौरा माता मन्दिर से आगे रोड पर पार्क [Route Diversion] हो जायेगे।
- स्वतंत्रता भवन (बीएचयू) व सन्त रविदास मन्दिर कार्यक्रम से सम्बन्धित ड्यूटी तैनात सभी अधिकारीगण वाहनो की पार्किंग मैरिज लॉन कबीर नगर बीएचयू में होगी।
- सन्त रविदास मन्दिर कार्यक्रम से सम्बन्धित ड्यूटी में आये कर्मचारीगण के वाहनो की पार्किंग अजय नगर कालोनी के खाली ग्राउण्ड में होगी।
कर्खियांव/अमूल प्लांट/बनास डेयरी कार्यक्रम और जनमानस की भीड़ को देखते हुए 23 फरवरी के सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक डायवर्जन रहेगा, जिन मार्गों पर वाहनों का प्रतिबन्ध और डायवर्जन [Route Diversion] रहेगा वो इस पराक्र हैं:-
- सभी दो पहिया वाहनों के अलावा अन्य किसी भी वाहनों को बाबतपुर की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनो को परमपुर अण्डरपास की तरफ डायवर्ट [Route Diversion] किया जायेगा जो जन्सा कपसेठी होकर अपने गंतब्य को जा सकेगे।
- हरहुआ फ्लाई ओवर पर केवल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे। लखनऊ व जौनपुर की तरफ यात्रा करने वाले वाहन हरहुआ चौराहा से डायवर्ज न का पालन करते हुए अपने गंतब्य को जायेगे।
- लखनऊ व जौनपुर की तरफ यात्रा करने वाले वाहन पुलिस चौकी बाबतपुर से बडागॉव थाना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहॉ से बसनी, कपसेठी, मडीयाहु होते हुए अपने गंतब्य को जायेगे।
- बाबतपुर की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हे लखनऊ व जौनपुर की यात्रा करने वाले वाहनो को मडीयाहु की तरफ डायवर्ट [Route Diversion] किया जायेगा।
- जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को त्रिलोचन तिराहा से आगे कार्यक्रम स्थल कर्खियांव की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे इन्हें बाये मोड़ [Route Diversion] दिया जायेगा जहॉ से वह थाने गदृदी चन्दवक, सिन्धौरा होते हुए जा सकेंगे।
कर्खियांव कार्यक्रम स्थल को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था
- वाराणसी की तरफ से आने वाली स्कूली बसों को कौथोली तिराहा से दाहिने डायवर्ट [Route Diversion] कर दिया जायेगा जहॉ वो ऑक्सफोर्ड स्कूल के मैदान में पार्क किया जायेगा।
- वाराणसी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं जायेगे इन्हें आद्यौगिक क्षेत्र में पार्क किया जायेगा।
- वाराणसी की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसे ही आगे जा सकेगी जो भवनाथपुर में कटे यू-टर्न से होकर त्रिलोचन तिराहे से पहले एक लेन में पार्क किया जायेगा।
- समस्त कर्मचारियो की जिनकी ड्यूटी रैली में लगी है, उनके वाहनो को अमूल के बगल में साइड रोड से आगे ले जाकर खाली मैदान में पार्क किया जायेगा।
- जौनपुर से आने वाले छोटे वाहनों को विन्धवासिनी ढ़ाबा के पीछे खाली मैदान में पार्क किया जायेगा।
- समस्त पास धारक वाहनो को एग्रो के कैंपस में पार्क किया जायेगा।
- जौनपुर की तरफ से आने वाल बसो का कार्यक्रम स्थल के पास पब्लिक को उताकर मकरा गॉव पी0जी0 जंगी कालेज के सामने ग्राउण्ड में तथा शेष को यू-टर्न कराकर भवनपाथ पुर ग्राम में पार्क किया जायेगा।