रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गुरुवार को कादीपुर स्टेशन के पास स्थित छीतमपुर गांव के चंद्रशेखर सिंह इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता चौपाल आयोजित की। इस कार्यक्रम में छात्रों और ग्रामीणों को रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई।

RPF इंस्पेक्टर भुनेश्वरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे देश की संपत्ति है और इसकी सुरक्षा में नागरिकों की भागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रेन के डिब्बों पर पत्थरबाजी न करें, बंद रेलवे फाटक के नीचे से ट्रैक पार न करें और रेल पटरियों पर मवेशी न ले जाएं।
रेलवे लाइन पर लापरवाही बरतना अपराध – RPF इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर ने कहा— “रेलवे लाइन पर भारी सामान रखना या लापरवाही बरतना अपराध की श्रेणी में आता है। सभी लोग सजग रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।” उन्होंने आगे बताया कि दोहरीकरण और विद्युतीकरण के बाद ट्रेनों की रफ्तार पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है, इसलिए ट्रैक पार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

RPF इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों और छात्रों को यह भी संदेश दिया कि समय के साथ बदलाव जरूरी है। रेलवे विभाग समय-समय पर एडवाइजरी जारी करता है, जिसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर आरपीएफ के उप-निरीक्षक, कांस्टेबल, अवकाश प्राप्त शिक्षक चंद्रशेखर सिंह, श्याम प्रताप सिंह, अजीत सिंह प्रधान, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।