वाराणसी। भेलुपुर थाना अंतर्गत शंकुलधारा पोखरे के पास 31 मई को लावारिस कार में 92।94 लाख रुपए मिले थे। इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को मामले की जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया था।
अब इस मामले में सभी सातों पुलिसकर्मियों की अपराधिक संलिप्तता पाए जाने पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए सातों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस की जांच में यह पैसा गुजरात की एक फर्म में हुए लूट का निकला। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति सच्चिदानंद राय को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त पुलिसकर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है। सातों पुलिसकर्मियों के बर्खास्त होने से महकमे में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार, इस पैसे की लूट अजीत मिश्रा नाम के एक शख्स ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। जिसका एफआईआर भेलुपुर थाने में 4 जून को दर्ज हुआ था।