Running Youth With Swords : लालपुर पांडेयपुर के हुकुलगंज में नंगी तलवार लेकर युवकों को दौड़ा (Running Youth With Swords) रहे व्यक्ति की पहचान अभियुक्त रिशु सिंह के रूप में कर ली गयी है। पुलिस ने अभियुक्त रिशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रिशु सिंह वाराणसी के तुल्सीनिकेतन का निवासी है।
बीती रात लालपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सूचना के आधार पर शहर छोड़ कर भागते समय तलवार के साथ बघवानाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। भागते समय कूदने के कारण अभियुक्त के पैर में मोच आ गयी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बताते चलें कि रिशु सिंह के ऊपर कई थानों में पहले से ही चार मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
ये भी पढ़ें : गंगा का जलस्तर तीसरी बार उफान पर, 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ रहा जलस्तर
बता दें कि वाराणसी से एक मनबढ़ का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें साफ़ तौर पर एक दबंग युवक अपने हाथ में तलवार लेकर तीन युवकों को दौड़ाकर (Running Youth With Swords) मारने के लिए आतुर नजर आ रहा था। यह वीडियो वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर चौकी अंर्तगत हुकुलगंज क्षेत्र का रहा।
Running Youth With Swords : किसी आपसी रंजिश के चलते हुआ था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक कोई आपसी रंजिश के चलते उस मनबढ़ युवक ने तलवार लेकर उनको दौड़ाया (Running Youth With Swords) था। वहीं तीनों युवकों को दौड़ाने वाले युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी रही और अब उन्होंने अभियुक्त रिशु सिंह को पकड़ लिया है।