वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार (Saawan 2nd Monday) को काशी के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। सड़कों और गलियों से बस ‘बम-बम’ और ‘हर हर महादेव के नारे सुनाई दे रहे थे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दोपहर दो बजे तक दो लाख से ज्यादा भक्तों ने हाजिरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद लिया। क्या गलियां, क्या सड़कें, हर जगह बस शिव नाम के जयकारे लगते रहे।
काशी के पुराधिपति के आशीर्वाद (Saawan 2nd Monday) के लिए रविवार देर शाम से ही काशी में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। गोदौलिया, मैदागिन, बांसफाटक और आस-पास के सभी क्षेत्र केसरिया रंग में रंग गए। काशी विश्वनाथ धाम के अलावा मृत्युंजय महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, कर्दमेश्वर महादेव, बीएचयू कैंपस स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।

Saawan 2nd Monday: मार्कंडेय महादेव दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब
मार्कंडेय महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार (Saawan 2nd Monday) पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आये श्रद्धालुओं ने तड़के सुबह से ही गंगा गोमती के संगम पर डुबकी लगाकर बाबा को रामनाम लिखा बेल पत्र चढ़ाते रहे। इस दौरान हर हर महादेव उद्घोष के जयकारे से पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया। दूर-दराज से आये श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे थे।

दूसरी ओर सावन के दूसरे सोमवार (Saawan 2nd Monday) पर चौबेपुर क्षेत्र के ढकवा स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक कर हर हर महादेव का नारा लगाया। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वाले सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु बिल्वपत्र आक,धतूरा, दूध, दही पंचामृत, गंगाजल से भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक करते रहे। वहीं गंगा गोमती में बढ़ाव के चलते सीढ़ियों पर पानी चढ़ने के कारण स्नानार्थी परेशान रहे।

