Saawan (वाराणसी): प्रदेश की योगी सरकार कांवड़ियों की सुविधा के लिए भरपूर उपाय कर रही है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर सावन में कांवड़ियों व आमभक्त जनों की सुरक्षा हेतु यूपी के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद व प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने आगामी सावन महीने में आने वाले कांवड़ियों को उच्च स्तरीय व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अब तक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कावड़ियों के लिए वाराणसी, विंध्याचल एवं प्रयागराज मंडल प्रशासन द्वारा बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है।
श्रावण मास (Saawan) की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद तथा डीजीपी विजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक हुई। प्रमुख सचिव (गृह) द्वारा आसपास के जिलों को अपना प्लान वाराणसी के हिसाब से बनाने को कहा गया. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिन जिलों में हाईवे हैं, वहां सघन पेट्रोलिंग की जाए तथा उसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
प्रमुख सचिव गृह ने डीएम सोनभद्र को निर्देशित किया कि सोनभद्र में खनन की गाड़ियां अधिक हैं. उन्हें नियंत्रित किया जाए जिससे कि कावड़ियों (Saawan) को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रमुख सचिव गृह ने जिलाधिकारी बलिया को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि घाटों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ न हो एवं साथ ही बोट पर ओवर क्राउडिंग नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं, उनका पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि इमर्जेंसी मेडिकल की उचित व्यवस्था हो साथ ही सभी रूट पर पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। साफ सफाई के दृष्टिगत प्रमुख सचिव ने नगर निगम एवं पंचायत राज विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया। बारिश के दृष्टिगत उन्होंने नदियों के किनारे रस्सी लगाने एवं गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

Saawan: ट्रैफिक डायवर्जन पहले निर्धारित करें
डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां आवश्यक है, ट्रैफिक डायवर्जन (Saawan) कर के मीडिया में जारी करें। इसके साथ ही डायवर्जन प्लान अन्य जिलों से भी साझा करें। सड़क को जिग-जैग करें, ताकि कोई स्पीड में न आये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सीसीटीवी के लाइव फीड लेने का नेटवर्क बनाएं एवं सीसीटीवी के माध्यम से रूट का जायजा लेते रहें।
प्रयागराज से बनारस तक एनएच-2 के एक रूट को पूरी तरह कावड़ियों हेतु बंद रखें। ट्रैफिक एडवाइजरी पहले से जारी कर दें, जिससे कि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। किसी भी हाल में कोई कैजुअलटी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा अपनी तैयारियों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी।

Saawan: यहां रहेगा नो-व्हीकल जोन
गौरतलब है कि इस बार अधिक मास लगने के कारण श्रावण मास (Saawan) दो महीने का है, जो कि 04 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस बार 08 सोमवार पड़ने हैं, जिसके दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा विश्वनाथ मंदिर में आने की संभावना है। जिसके दृष्टिकोण से सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध किया गया है। रविवार रात से मंगलवार सुबह तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जायेगा। श्रद्धालुओं की तैयारियों हेतु मंदिर परिक्षेत्र के आसपास अमानती घर, अस्पताल, खोया पाया केंद्र, घाटों पर सीसीटीवी आदि की उचित व्यवस्था करायी गयी है।
संवेदनशील स्थलों तथा मिश्रित भीड़ वाले जगहों को चिन्हित करते हुए उनके लिये अलग से रणनीति तैयार की गयी है। श्रद्धालुओं के स्नान हेतु गंगा में 9 जेटी, पानी के अंदर भी उचित व्यवस्था की गयी है। कुछ प्रमुख मार्गों को नो व्हीकल जोन बनाये गये हैं, जिसमें मैदागिन से चौक, गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक, गोदौलिया से पांडेय हवेली तक, श्री काशी विश्वनाथ मार्ग हैं।

पुलिस विभाग द्वारा बताया कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के अलावा बनारस के अन्य प्रमुख मंदिरों (Saawan) के संबंध में भी पूरी तैयारी की गयी है। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि 11 डायवर्जन पॉइन्ट बनाये गये हैं, जिसमें मैदागिन चौराहा, काशीपुरा, दालमंडी, गुरूबाग, लहुराबीर, अस्सी चौराहा आदि प्रमुख हैं तथा 11 प्रमुख जगहों पर यातायात बैरियर बनाए गये हैं।
Saawan: बैठक में विद्युत विभाग की भी जिम्मेदारी की गई तय
कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा मंडल की तैयारियों के संबंध में पूरी जानकारी प्रमुख सचिव (गृह) तथा डीजीपी के समक्ष रखा गया। उन्होंने सफाई, पुराने काशी में फ्री प्लास्टिक जोन, एंटीविनम तथा एंटीरेबीज टीकों की उपलब्धता एवं कावड़ियों के संबंध में अन्य सभी आवश्यक प्रबंध के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कावड़ियों के जिस रूट पर विद्युत के तार नीचे हैं वहां विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है। बारिस के दृष्टिगत खंभों में करेंट नीचे न उतरे इसके लिए भी विशेष निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए हैं।
Saawan: पुलिस कर चुकी है पूरे रूट का रिहर्सल
कमिश्नर मिर्जापुर एवं एडीजी जोन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों के बारे में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव गृह एवं डीजेपी महोदय को आश्वस्त किया कि पूरी कावड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने वाराणसी की तैयारियों के संबंध में बताया कि पुलिस के साथ मिलकर पूरे रूट का रिहर्सल कर लिया गया है।
कहीं पर भी खंभों में करेंट न उतरे इसके लिए जगह-जगह पर ट्रांसफार्मर को ढंकने की भी व्यवस्था की गयी है।इसके दृष्टिगत रूट के ट्रांसफर को कवर किया जा रहा है।श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण द्वारा मोहनसराय से आने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग करायी जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल टीम की उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
समीक्षा बैठक में चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर के जिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने जिलों में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई।