वाराणसी। भारतीय रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा देखते हुए ट्रेन्स के शेड्यूल में बदलाव करता रहता है। रेलवे की यह प्राथमिकता है कि यात्रियों को ट्रेन में सफर के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या – 19167/19168 वाराणसी-अहमदाबाद-वाराणसी के यात्रा शुरू करने व यात्रा समाप्त करने के स्टेशन में बदलाव किया गया है। यह गाड़ी आने वाले 14 दिसम्बर को अपनी यात्रा वाराणसी सिटी स्टेशन (BCY) पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। इसके बाद 15 दिसम्बर से वाराणसी सिटी स्टेशन से शूरु होकर अहमदाबाद कर लिए रवाना होगी।
ये है नया शेड्यूल
12 दिसंबर को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या- 19167 अहमदाबाद – वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित टर्मिनल के अनुसार 14 दिसंबर से वाराणसी जंक्शन (BSB) के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को वाराणसी जंक्शन पर पहले के समय के अनुसार सुबह 9:45 बजे पहुंच कर 9:55 बजे छूटेगी। उसके बाद, 10:15 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंच कर टर्मिनेट होगी।
15 दिसंबर से गाड़ी संख्या- 19168 वाराणसी – अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित ओरिजनेटिंग स्टेशन वाराणसी जंक्शन के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह गाड़ी मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 1:50 बजे वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी। दोपहर 2:10 बजे यह गाड़ी वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद फिर, पहले के समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। अन्य स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय और ठहराव पूर्व के अनुसार ही रहेगा।