Sachin Tendulkar: प्रधानमंत्री के वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में क्रिकेट के कई दिग्गज शामिल होंगे। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वे वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल कुर्ते में स्पॉट हुए।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। सचिन तेंदुलकर ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया। उन्होंने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सकुशल निर्माण की कामना की।

पीएम मोदी के स्टेडियम उद्घाटन के दौरान मंच पर 18 दिग्गज (Sachin Tendulkar) शामिल होंगे। इसमें क्रिकेट की कई हस्तियां भी मंच पर मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।

फिलहाल शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अलावा 1983 विश्वकप विजेता टीम के कई खिलाड़ी शुक्रवार देर रात वाराणसी पहुंच गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद मंदिर प्रशासन ने सभी को प्रसाद के साथ ही अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की है।
देर रात से ही मेहमानों (Sachin Tendulkar) का वाराणसी पहुंचना जारी
वाराणसी में आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर रात से ही मेहमानों का पहुंचना जारी है। BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व कप्तान कपिल देव वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे अपने होटल के लिए रवाना हुए। सचिव जय शाह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन और पूजन भी किया, इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी उनके साथ मौजूद थे।