वाराणसी। काशी में मंगलवार को बैलून शो के बाद बोट रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा व विधायक नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट से बोट रेस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।

इस रेस में कई नाविकों ने हिस्सा लिया। सुंदर सजी धजी बोट जब गंगा में उतरी तो नजारा देखने लायक था। नावों पर नाविकों ने जय श्री राम और लिखकर और हनुमान जी के झंडे लगाकर रेस लगाई।

यह प्रतियोगिता वाराणसी में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगी। इससे पहले इसका ट्रायल रविवार को हुआ था।

केरल से आए निर्णायक मंडल ने 12 टीमों के खिलाडियों का परिचय लिया। मात्र 10 मिनट में सभी टीम ने रेस समाप्त कर दिया।

इस रेस में पाण्डेय घाट की टीम प्रथम रही। वहीँ, रामनगर की टीम द्वितीय रही।

इससे पहले केरल की टीम ने खिलाडियों को रेस की बारीकी के बारे में बताया। रज्जी केएस ने बताया कि पहली गलती पर वार्निंग और दूसरी गलती पर नंबर कटते हैं। वहीँ तीसरी गलती पर टीम को निकाल दिया जाता है।