- बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
वाराणसी। भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी सिंगर समर सिंह मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ। ये पेशी पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी के लिए थी और सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रख लिया। अभियोजन की तरफ से एपीओ विजय पांडेय, उत्तम त्रिपाठी और वंदना पाठक ने पैरवी की।
आकांक्षा आत्महत्या प्रकरण में उकसाने का दोषी समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद बीते दिनों उसे वाराणसी की कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने कस्टडी रिमांड मांगी थी। पेश के दौरान कचहरी में आकांक्षा और समर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये थे। ऐसे में उसने अपने अधिवक्ता के माध्यम से वीसी के जरिए पेश होने का आवेदन दिया था। अदालत ने समर सिंह के अनुरोध पर उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति मिली और मंगलवार को बहस पूरी होने के बाद रिमांड की अर्जी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। समर सिंह की तरफ से अधिवक्ता अशोक सिंह ‘प्रिंस’, अनुज यादव, आशीष सिंह, विकास यादव और यादवेंद्र ने पक्ष रखा।