वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के मौत की पहेली आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी अनसुलझी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी समरजीत सिंह उर्फ़ समर को गुरुवार को रिमांड में लेकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, 8 घंटे की पूछताछ में टीम ने समर से करीब 20 सवाल पूछे। रिमांड के दौरान समर सिंह रोता गिड़गिड़ाता रहा। उसने खुद को बेकसूर बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाई।
पूछताछ में सामने आया है कि आकांक्षा के सुसाइड वाली रात दोनों की 10 सेकंड बातचीत हुई थी। लेकिन उसमें शोरगुल सुनाई दे रहा था। जिससे न तो आकांक्षा कुछ कह सकी और न ही समर उसका कुछ जवाब दे पाया। नतीजन कॉल कट गई।
समर ने बताया, ‘मैंने आकांक्षा को नहीं मारा। उसकी मौत के पीछे मेरा कोई हाथ नहीं है। यदि वह मेरे कारण सुसाइड करती, तो कहीं मेरा नाम लिया होता।’ फ़िलहाल पुलिस के हाथ कोई भी ठोस सबूत नहीं लगा है। पुलिस ने शुकवार को भी उससे पूछ्ताछ किया।
एक ऑडिशन में मिले थे समर और आकांक्षा
समर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और आकांक्षा एक ऑडिशन में कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। आकांक्षा से नजदीकी तीन साल पहले बढ़ी थी। हमारा रिश्ता बेहतर था और अच्छे दोस्त होने क एवाझ से हम दोनों अपनी सारी बातें शेयर भी करते थे। समर ने बताया कि एक साल से काम, भुगतान और दूसरे के साथ संबंधों को लेकर आकांक्षा से उसका मनमुटाव हो गया था।
समर ने आगे बताया कि सुसाइड वाले दिन वह गोरखपुर में था। आकांक्षा और समर दोनों ने साथ में 26 से ज्यादा एल्बम किये हैं। समर ने अपने दिए बयान में बताया कि आकांक्षा ने समर के साथ जितने भी फिल्मों या एल्बम में काम किया है, उन सभी का पेमेंट उसे मिला है। वह एक बेहतर ज़िन्दगी जी रही थी।
वाराणसी पुलिस को समर की 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक की रिमांड मिली है। पांच दिन की रिमांड में पुलिस वाराणसी और आजमगढ़ ले जाकर पड़ताल करेगी। वहीँ पुलिस समर की रिमांड बढ़ाने के साथ ही समर को लखनऊ और मुंबई ले जाने की तैयारी में है।
मोबाइल की चल रही जांच
लखनऊ के फॉरेंसिक लैब में समर के मोबाइल की जांच की जा रही है। मुंबई के गोरेगांव ऑफिस में समर के सारे वित्तीय लेन-देन से जुड़े कागजात हैं। इसमें आकांक्षा दुबे के साथ हुए लेनदेन के भी सारे रिकॉर्ड हैं।
पुलिस के अनुसार, अभी तक की पूछताछ में आकांक्षा और समर के रिश्तों की सभी परतें खुल गई हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजे तक उससे पूछताछ चलती रही फिर खाने के लिए समय दिया गया। अब किसी निजी फार्म हाउस पर लेकर गई है। हालांकि अब तक आठ घंटे से ज्यादा समर से पूछताछ हो चुकी है।