- कई बाइक व 2 कार हुई क्षतिग्रस्त
- स्मार्ट सिटी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था
वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्टेडियम की पीछे की रिटेनिंग वाल (पिछली दीवार) सोमवार की सुबह लगभग 11:45 पर पीछे भरभरा कर गिर पड़ी। दीवार गिरने से कॉलोनी की तरफ दीवार से सटकर पार्क की गई 2 कार व लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहन दीवार के मलबे से क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान स्टेडियम के अंदर की तरफ एक ट्रक से गिट्टी गिरायी जा रही थी। संभवतः गिट्टी का लोड न सह पाने की वजह से दीवार गिर पड़ी।

इस मामले में स्मार्टसिटी के पीआरओ शाकम्भरी नंदन सोन्थलिया ने बताया कि स्टेडियम के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान गिट्टी की अनलोडिंग के समय दीवार गिर पड़ी। जिससे दीवार के पीछे खड़ी कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।