Sangharsh-2: एक ओर जहां ग़दर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर गादर मचा रखा है। वहीं गदर के बाद अब दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म ‘संघर्ष-2’ लेकर आ रहे हैं। जिसे फिल्म मेकर्स पैन इंडिया रिलीज़ कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन गदर की सुनामी को देखते हुए मेकर्स ने इसे टालने का फैसला लिया। अब यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे भारत में रिलीज़ होगी।
इस समय फिल्म गदर ने पूरे देश में गदर मचाया हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह छाए हुए हैं। ऐसे में अब संघर्ष 2 (Sangharsh -2) के मेकर फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि संघर्ष-2 (Sangharsh -2) एक बड़े बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खत्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।
Sangharsh-2: दर्शकों को मिलेगा एक अलग तरह का अनुभव
फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बारे में निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि हम अपने दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देना चाहते हैं। जिससे जब दर्शक सिनेमाघरों से बाहर निकले तो उनके चेहरों पर एक अलग तरह का सुकून हो। इसलिए हम फिल्म (Sangharsh-2) में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। मैं खुद इस फिल्म के एक एक सीन को बारीकी से देख रहा हूँ। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है। क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आने वाली है।

मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने का किया अपील
वही खेसारी ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सब इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।
ट्रेलर को मिले 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज
हाल ही में फिल्म (Sangharsh -2) के दो गाने रिलीज किये गए थे। दोनों ही गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला है। वही कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने 9 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज दिए है। और अभी ये अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष-2 (Sangharsh -2) की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं। कृति यादव खेसारी लाल यादव की बेटी हैं। इससे पहले भी वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक-दो फिल्मों में नजर आई थीं।
संघर्ष-2 (Sangharsh-2) में खेसारी लाल यादव सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।
फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय, एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एम के गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पी आर ओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, रामचंद्र यादव, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया हैं।