आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह [Sanjay Singh] ने गुरुवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मंदिर में बजरंग बली की विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके दरबार में मत्था टक्कर संजय सिंह ने [Sanjay Singh] आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत भी की।
बजरंगबली की कृपा से मुझे जेल से राहत मिली- Sanjay Singh
AAP सांसद संजय सिंह [Sanjay Singh] ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “बजरंगबली की कृपा से मुझे जेल से राहत मिली है। हम सभी पर बजरंगबली की विशेष कृपा है और रही है। इसके साथ ही आज मैंने बजरंग बलि से प्रार्थना की है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल से जल्द बाहर आएं।”
बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह गुरुवार को दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सत्येंद्र सिंह के घर भी जाएंगे और उनकी पत्नी व परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।