वाराणसी (Varanasi) में जेडी कार्यालय पर तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान और विनियमितीकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले धरना आज तीसरे दिन भी जोश और उत्साह के साथ जारी रहा। पिछले 72 घंटों से जेडी कार्यालय पर संगठन द्वारा तालाबंदी की गई है और जोरदार नारेबाजी के जरिए अपनी मांगों को मुखर किया जा रहा है।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी चेतनारायण सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि न्यायालय और शासन के स्पष्ट आदेशों के बावजूद मनमानी करने वाले अधिकारियों को हमारी मांगें माननी ही होंगी।

धरने में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक संयुक्त शिक्षा निदेशक, वाराणसी मंडल, शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेते, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। संघर्ष को संगठित रूप देने के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष को समिति का अध्यक्ष बनाया गया। सभी जिलों के अध्यक्ष और मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे।
Varanasi: प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए शिक्षक
धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। प्रमुख रूप से प्रमोद सिंह, दिनेश चक्रवर्ती, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, त्रिभुवन सिंह, विनोद प्रजापति, अरुण त्रिपाठी, सुभाष यादव, बृजेश यादव, अमरेंद्र सिंह, हरिवंश सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सुनील पांडेय, नवाजिश अली, जयप्रकाश सिंह, रेखा मिश्रा, गृहशंकर सिंह, अर्चना, ओमप्रकाश यादव, अखिलेश चंद्र, खलीलुल रहमान, मनोज सिंह, प्रदीप सिंह, राजीव सिंह, श्रीप्रकाश मिश्र, विवेक सिंह, योगेश सिंह, मनोज कुमार, रामानुज शुक्ल, प्रणय सिंह और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल मंत्री सत्येंद्र सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने संभाली। शिक्षक संघ के इस आंदोलन ने सरकारी अधिकारियों और प्रशासन पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बढ़ा दिया है।