Varanasi: डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने इसे नाकाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और 10 छात्रों को हिरासत में लिया।
Varanasi: पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता राज सिंह यादव ने कहा, “संसद में अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों को उनके अधिकार दिलाए और समाज में शिक्षा का महत्व स्थापित किया। उनके सम्मान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।”
संपूर्णानंद हॉस्टल से प्रदर्शनकारी प्रशासनिक भवन की ओर बढ़ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई।

10 प्रदर्शनकारी हिरासत में
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने घटना पर बयान दिया, “प्रदर्शनकारी गृह मंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया और 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। इन्हें सिगरा थाने ले जाया गया है।”
Highlights
बाबा साहब के सम्मान के लिए प्रतिबद्धता
राज सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “डॉ. अंबेडकर ने हाशिए पर पड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा और संविधान का मार्ग प्रशस्त किया। ऐसे महापुरुष के सम्मान की रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे।”