Varanasi: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (लक्कड़) और महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने प्रेस वार्ता में आगामी जागरूकता अभियान की घोषणा की। यह कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए पीडीए (पार्टिसिपेशन, डेमोक्रेसी, एक्वालिटी) अधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।
Varanasi: हर विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यक्रम
26 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक वाराणसी के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर और वार्ड स्तर पर चौपालें लगाई जाएंगी। इन कार्यक्रमों में संविधान को बचाने और बाबा साहेब के विचारों को प्रचारित करने के लिए चर्चा आयोजित होगी। इसमें समाजवादी पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी सक्रिय भाग लेंगे।
जिलाध्यक्ष यादव ने कहा, “इन चौपालों में मतदाताओं को सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर जागरूक किया जाएगा।”
भाजपा पर निशाना
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणियां अशोभनीय हैं और भाजपा का असली चेहरा उजागर करती हैं। यादव ने कहा, “भाजपा संविधान को बदलने के प्रयास में लगी है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी। भाजपा जितनी ताकतवर होगी, संविधान पर उतना बड़ा हमला होगा।”
अध्यक्षों ने भाजपा सरकार के रवैये को तानाशाही करार देते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सत्ता पक्ष के लोगों की संलिप्तता पर सवाल उठाए गए।
संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
प्रेस वार्ता में नेताओं ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान पीडीए समाज की ताकत और प्रेरणा है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगी।
भाजपा की विफलताएं उजागर
नेताओं ने भाजपा के दस साल के शासन को विफल बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। गरीबों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, और अपराधियों का बोलबाला है।
चौपालों के जरिए लामबंदी
पीडीए समाज को जागरूक करने के लिए हर सेक्टर में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के जरिए भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा और जनता को लामबंद किया जाएगा।
Highlights
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह यादव, आनंद सिंह, मनीष सिंह, डॉ. रामबालक सिंह पटेल, जिला महासचिव आनंद मौर्य, महानगर महासचिव योगेंद्र यादव और जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।