जानी-मानी हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद एक बार फिर से दूसरी बार रेड कार्पेट पर वॉक किया। पहले लुक के बाद उनके दूसरे लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ’76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में सपना ने शानदार डेब्यू किया। वाइट कलर की शॉर्ट फेदर ड्रेस के साथ सिल्वर केप में वह बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं। मैचिंग हील्स और पोनीटेल से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था। बता दें कि सपना कान में जाने वाली पहली रीजनल आर्टिस्ट हैं और एयरफ्रांस के साथ कोलैबोरेशन के चलते फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं।

सपना चौधरी ने जो कर दिखाया है, उससे सिर्फ रीजनल सिनेमा के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व हो रहा है। देसी क्वीन ने अपने दूसरे लुक के लिए वाइट कलर की फेदर फ्रॉक और हुडेड केप को कैरी किया था, जो उनके सिर पर घूंघट की तरह इस्तेमाल की गई थी। इस शॉर्ट फेदर ड्रेस में एलिगेंट नेकलाइन के साथ वेस्टलाइन तक बढ़िया फिटिंग दी गई थी, जिसमें उनका बॉडी शेप परफेक्टली फ्लॉन्ट हो रहा था।
बोल्ड रेड लिप शेड ने बना दी बात
सपना ने जैसे ही कान में इस ड्रेस को पहनकर एंट्री मारी, हर कोई उनके कॉन्फिडेंस को देखता रह गया। थोड़ा सा वॉक करने के बाद उन्होंने इस केप के घूंघट को पीछे की तरफ गिरा दिया था, जो कॉलर डिजाइन का काम कर रहा था। अपने लुक को कम्पलीट करते हुए सिंगर ने हेवी मेकअप किया था। डेवी फाउंडेशन, शार्प कॉन्टोर और बोल्ड रेड लिप शेड में उनका लुक परफेक्ट लग रहा था। बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए पोनीटेल में स्टाइल किया था।
30 किलो की ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर पहुंची सपना
सपना चौधरी के लुक की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट पिंक और बेज कलर की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्राइडरी की हुई है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है। आपको बता दें कि सपना की इस ड्रेस का वजन 30 किलो है। सपना के लिए इस ड्रेस को संभालना काफी मुश्किल हो रहा था। सपना के इस लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। सपना के इस पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें कांस में डेब्यू के लिए बधाई दे रहे हैं।
Anupama Dubey