राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित जय प्रकाश महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा एक साथ मनाई गई। महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ० शिव प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर झण्डे को सलामी दिया। उसके बाद सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।

इस दौरान उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही अच्छा संयोग है कि हम मां सरस्वती जी के साथ साथ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे भारत वर्ष में मना रहे हैं। आज के दिन उन आजादी के वीर सपूतों और मां सरस्वती को याद करना सभी के लिए सौभाग्य की बात है। इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष मनीष बक्शी, अनिल कुमार, लल्लू यादव, डॉ० राजमन प्रसाद, डॉ० राजकुमारी वर्मा, डॉ० गम्भीर सिंह, बाबूलाल यादव, राजेश यादव, सतीश पटेल, रविन्द्र नाथ, विनोद कुमार, अशोक, रीना देवी, शीलू त्रिपाठी, किरन एवं समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।