SatyaPrem Ki Katha Teaser: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आएगी, जिसका टीजर 18 मई को जारी कर दिया गया है।
कार्तिक-कियारा की सुपरहिट जोड़ी
कियारा और कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 सुपरहिट रही थी। फिल्म 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग रही थी। भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर ही 14 करोड़ का केलक्शन कर लिया था। फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था तो वहीं टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया था।
प्यार, शादी और इमोशंस
टीजर में कार्तिक और कियारा फेरे लेते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में चल रहे खूबसूरत गाने के साथ दोनों के प्यार की झलक टीजर में दिखाई गई है।टीजर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में प्यार, इमोशंस और म्यूजिक का कॉम्बिनेशन किया गया है।फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
बता दें कि इससे पहले कियारा आडवाणी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आई थीं।यह भी रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में थे।फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद यह कियारा की शादी के बाद पहली फिल्म है।वहीं, ‘शहजादा’ फ्लॉप होने के बाद कार्तिक को भी इस फिल्म से खासी उम्मीदे हैं।