Saurabh Yadav Murder: वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया में हुए सौरभ यादव हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों चौबेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रौनक सिंह व जौनपुर जनपद के रहने वाले अश्वनी सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों शहर छोड़कर अन्यत्र भागने की फ़िराक में थे, तभी पुलिस ने दबिश देते हुए उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी बरामद किया है।
Saurabh Yadav Murder: अधमरा छोड़ भागे आरोपित
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश में हत्या (Saurabh Yadav Murder) की बात कबूली है। बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्तों व सौरभ यादव के मध्य काफी दिनों से विवाद चल रहा था। 10 सितम्बर देर रात सारनाथ थाना क्षेत्र के अकथा चौराहे के पास सौरभ यादव की बाइक ओवरटेक करते हुए स्कार्पियो सवारों ने उसे घेरकर डंडे आदि से उसके सिर पर मारा और उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे मरा समझकर मौके से सभी आरोपित भाग गए।
पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पांच नामजद समेत छ लोगों पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद शुक्रवार को दो की गिरफ़्तारी हुई। बाकि एक अज्ञात समेत चार लोग फरार हैं। जिनकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।