Sawan 2024: सावन के पहले सोमवार को समूची काशी शिव की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही है। काशी विश्वनाथ कर दर्शन के लिए रात से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है। जैसे ही भोर से दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ, पूरा माहौल शिव के रंग में रंग गया।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्त कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहीँ बाबा के जलाभिषेक को पहुंचे कांवड़ियों व शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है। सीसीटीवी से पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है।

इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है। ऐसे में सावन के पहले दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार की रात से ही भक्त काशीपुराधिपति के दर्शन के लिए लाइन में लग गये। श्री काशी विश्वनाथ धाम के चारों गेट के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। काशी विश्वनाथ धाम से गोदौलिया चौराहा तक भक्तों की कतार है। भक्त एक-एक बाबा का दर्शन-पूजन और जलाभिषेक कर रहे हैं। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है।
भक्तों ने कहा कि सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने का मौका मिला, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। रात दो बजे से ही लाइन में लगे थे, तब जाकर बाबा का दर्शन मिला। दर्शनार्थियों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर संतोष जताया। बोले, काफी सुंदर तरीके से धाम की सजावट की गई है, लेकिन भीड़ बहुत अधिक है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।

शिवभक्तों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें तैनात
सावन के पहले सोमवार को विश्वनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें तैनात हो गई है। सावन भर ये टीमें तीन शिफ्ट में काम करेंगी। एक टीम में एक डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट और एक स्टाफ नर्स हैं। कांवड़ियों के मार्ग पर जगह-जगह एम्बुलेंस तैनात रहेगी। टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल पर लोग एम्बुलेंस की सहायता ले सकते हैं।

Sawan 2024: Live दर्शन की भी व्यवस्था
इसके अलावा सावन महीने में प्रथम बार सावन पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। लाइव दर्शन को मंदिर न्यास की वेबसाइट, मंदिर न्यास के आधिकारिक यू- ट्यूब चैनल एवं आधिकारिक प्रसारण साझीदार टाटा स्काई के प्लेटफार्म से स्ट्रीम किया जा रहा है। पहली बार ही इस वर्ष जिग जैग रेलिंग में ऊपर एवं नीचे दोनो तरफ बैरिकेड लॉग बंधवा कर भीड़ के दबाव से होने वाले बैरिकेड डिफेसमेंट को रोकने की प्रभावी व्यवस्था भी की जा रही है।
घाट की तरफ से खड़ी चढ़ाई वाली सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलिंग भी इंस्टॉल की गई है। इस वर्ष यह भी नई व्यवस्था की गई है। जिससे पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को इंडस्ट्रियल एयर कूलर के माध्यम से उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके।