सावन का पावन महीना (Sawan 2025) शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है और इस वर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटने की संभावना है। मंदिर प्रशासन के अनुमान के मुताबिक इस बार सावन में करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए काशी आएंगे। श्रद्धालुओं की इस भारी भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए मंदिर न्यास ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।
झांकी दर्शन की व्यवस्था लागू
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने जानकारी दी कि सावन (Sawan 2025) में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित और सुव्यवस्थित करने के लिए झांकी दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालुओं को जिग-जैग कतारों के जरिए मुख्य मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा, जहां वे बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर सकेंगे। इस बार पूरे सावन महीने में सुगम दर्शन की सुविधा पर रोक रहेगी ताकि भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके।
धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए जगह-जगह एयर कूलर लगाए जाएंगे। शीतल पेयजल और ओआरएस के पैकेट की भी व्यवस्था की गई है ताकि लम्बी कतारों में खड़े भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकीय टीम को भी तैनात किया जाएगा।
Sawan 2025: खाली पेट ना करने आए दर्शन
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे खाली पेट कतार में खड़े न हों। अनुमान है कि सावन (Sawan 2025) के प्रत्येक सोमवार को करीब 9 से 10 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आएंगे। इस दौरान भक्तों को 8 से 9 घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ सकता है, ऐसे में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
सावन में बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को विशेष गाइडलाइन का पालन करना होगा। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ईयरफोन, ईयर बड्स, बैग, नशे की कोई भी सामग्री और रिमोट कंट्रोल चाबी जैसे सामान अपने साथ न लाएं। ये सभी वस्तुएं अपने होटल, लॉज या गेस्ट हाउस में ही छोड़कर आएं ताकि मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।