Sawan 2025: श्रावण मास में काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इस बार सावन के दौरान धाम परिसर में अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत इलाज मिल सके।
इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के बाबा दरबार में आने की संभावना है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिसर में चार अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें तैनात की जाएंगी, जो श्रद्धालुओं की सेहत पर लगातार नजर रखेंगी।
Sawan 2025: दिन–रात सक्रिय रहेंगी मेडिकल टीमें
धाम में एक मेडिकल टीम 24×7 तैनात रहेगी, जो तीन शिफ्टों में काम करेगी। इसके अलावा, जिले (Sawan 2025) के अन्य प्रमुख सरकारी अस्पतालों – जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल आदि में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष वार्ड और रिजर्व बेड की व्यवस्था की जा रही है।
दवाइयों और संसाधनों का स्टॉक तैयार
स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी दवाइयों और मेडिकल संसाधनों का स्टॉक तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके साथ (Sawan 2025) ही स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती, प्राथमिक उपचार किट, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एंबुलेंस की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की शारीरिक असुविधा महसूस होने पर तुरंत पास के मेडिकल सहायता केंद्र पर संपर्क करें।