सावन के पांचवे सोमवार पर बाबा के दर्शन लिए रात से ही काशी विश्वनाथ में लाइन लगी। सावन के पांचवे सोमवार (Sawan 5th Somvar) को बाबा विश्वनाथ के दर्शन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। रविवार को ही काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर दो पर जाने वाले मार्ग पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते त्रिपुरा भैरवी, मानमंदिर की गलियां जाम हो गईं। भीड़ को नियंत्रित कर लाइन से मंदिर में प्रवेश व निकास कराने में पुलिस के पसीने छूट गए।
वहीं मंगला आरती के बाद से ही भक्तों के लिए बाबा का कपाट (Sawan 5th Somvar) खोल दिया गया। भक्तों द्वारा रात से ही लाइनों में लग अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा के दर्शन पाए। वहीं भक्तों का यह भी कहना रहा कि अपार भीड़ के बावजूद प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि बाबा के दर्शन सुगमता से हो रहें है। आपको बता दें कि सुगम दर्शन पर रोक लगा देने से वीवीआईपी हो या आम श्रद्धालु सबके लिए एक समान दर्शन मिल रहे हैं।

वहीं सावन के सोमवार (Sawan 5th Somvar) पर एक श्रद्धालु को 30 सेकंड के लिए बाबा के दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं। यदि किसी श्रद्धालु को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है तो पुलिस प्रशासन द्वारा उनको दर्शन करवाया जा रहा है।
बात अगर भक्तों के कतार की करें तो यह कतार एक तरफ गोदौलिया से होते हुए दशाश्वमेध घाट और दूसरी तरफ चौक से आगे निकल गई है। प्रशासन द्वारा लगातार एलाउंसमेंट हो रही है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए वहां मौजूद पुलिस प्रशासन चारों तरफ अपनी नजर बनाए रखे हैं।
श्रद्धालु स्नेहा गौतम का कहना रहा कि मैं पहली यहां (Sawan 5th Somvar) आयी है और बेहद खुशी है हमें कि हमें यहां आने का सौभाग्य मिला। हम फिर से यहां आना चाहेंगे और बाबा से भी यही प्रार्थना है कि हमारा परिवार हमेशा खुश रहें।

कावड़िया दिलीप कुमार ने कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी की गयी है और बाबा के दर्शन प्राप्त कर हमने यहीं प्रार्थना की है कि हमारा देश ऐसे ही आगे बढ़ता रहें, दिन रात तरक्की करता रहें।
वहीं बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालु नरेन्द्र सिंह का कहना रहा कि आज हमें बाबा के दरबार में आने का सौभाग्य मिला और सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि बहुत अच्छे से बाबा के दर्शन मिले। अब बस यहीं प्रार्थना है कि नंदी जो कई अरसों से बाबा का इंतजार कर रहें है उनका इंतजार खत्म हो।
Sawan 5th Somvar : गंगा जलस्तर को देखते हुए प्रशासन की हिदायत
वहीं गंगा में लगातार जल स्तर बढ़ने की वजह से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए बैरिकेटिंग के अंदर ही एलाउंसमेंट किया जा रहा है और श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह गंगा में स्नान करें तो बैरिकेटिंग के अंदर ही करें वरना कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।