School Close order: जनपद में शीतलहर और ठंड की संभावना को देखते हुए बेसिक शिक्षा विद्यालय ने 8वीं तक के स्कूलों को दो दिन 16 और 17 जनवरी को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीँ स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
School Close order: गंदगी न दिखने की जिम्मेदारी सभी की
बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 16 और 17 जनवरी को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित रहने का आदेश दिया गया है। वहीं सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को विद्यालय में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल में कहीं से भी गन्दगी न दिखे, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी है।