प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या के बाद उनके घर सांत्वना देने पहुंची विधायक पूजा पाल से उमेश के घर की महिलाओं से विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पुलिसकर्मियों परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
मौके पर इस बात की चर्चा रही की राजू पाल की हत्या के बाद पूजा पाल का उमेश के घर आना जाना बंद हो गया। पूजा पाल ने आरोप लगाया था कि उमेश पाल अतीक अहमद से मिल गया है इसलिए वह गवाही देने में रुचि नहीं दिखा रहा है। इसको लेकर दोनों के परिवारों में खटास पैदा हो गई थी। उमेश पाल के घर शनिवार को पहुंचीं पूजा पाल से उमेश पाल के घर की महिलाओं से कहा सुनी हो गई।