Lucknow Bomb Blast Threat: गुजरात के राजकोट शहर के होटलों को बम की धमकी मिलने के बाद अब लखनऊ के 10 होटलों को भी इसी प्रकार के मेल आये हैं। यूपी की राजधानी के 10 होटलों को बम से उड़ा देने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरे मेल में पैसों की मांग की गई है, जिसके बाद होटल संचालकों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है। इनमें फॉर्चून, लेमन ट्री और मैरियट जैसे प्रमुख होटल शामिल हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की पूरी टीम जांच में जुट गई है।
ईमेल में लिखी गई ये बात, जानकर हो जायेंगे दंग
ईमेल में लिखा गया है कि अगर बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास किया गया, तो धमाका कर दिया जाएगा। मेल भेजने वाले व्यक्ति ने बमों को काले बैग में छिपाने का दावा किया है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद, लखनऊ के कई होटलों में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Lucknow Bomb Blast Threat) शुरू किया है, जिसमें डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते शामिल हैं।
Lucknow Bomb Blast Threat: किया जा रहा सर्च ऑपरेशन
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में कृष्णानगर स्थित पिकैडिली होटल को विशेष ध्यान दिया गया है। मेल में बमों की छिपी हुई जगह का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बम काले बैग में रखे गए हैं। भेजे गए ईमेल में 55,000 डॉलर की मांग की गई है, अन्यथा बम विस्फोट की चेतावनी दी गई है।
इन 10 होटलों को मिली धमकी
बताते चलें कि लखनऊ में लग्जरी होटलों को बमों से उड़ाने की धमकी (Lucknow Bomb Blast Threat) दी गई है। शहर के जिन 10 होटलों को काले बैग में बमों की धमकी दी गई है उनमें होटल मैरियट, सरका होटल, पिकाडिली होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमन ट्री होटल, क्लार्क्स अवध होटल, होटल कासा, दयाल गेटवे होटल और होटल सिल्वेट शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के साथ ही, शनिवार को गुजरात के राजकोट में भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। राजकोट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली थी, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था। लखनऊ की पुलिस अब इस नई धमकी के मामले में जांच कर रही है।
Comments 1