वाराणसी। इस सीजन का पहला कोहरा मंगलवार की सुबह छाया रहा। वाराणसी में कई जगहों पर लोगों को सुबह में गाड़ियों से चलने में परेशानियां हुईं। ठण्ड के कारण लोगों का हाल बेहाल है। वाराणसी में शहर की विजिबिलिटी 500 मीटर, तो वहीं बाबतपुर एअरपोर्ट पर सुबह 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। लोगों ने दिसंबर की पहली ठंड का अनुभव सोमवार की रात में किया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक वाराणसी में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। वहीँ, तापमान 7 से 23 डिग्री के बीच रहने की सम्भावना है। बताया जा रहा है कि शहर में 6 किमी/घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है। लोगों ने महीनों से आलमारी में बंद पड़े गर्म कपड़ों को निकाल लिया है। गर्म कपड़ों के साथ ही दिन में निकली हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है।
वाराणसी में ठंड बढ़ने के साथ ही हवा खराब होने लगी है। मंगलवार की सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 118 अंक रिकॉर्ड किया गया। शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषण मलदहिया क्षेत्र में है। जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 156 है। इसके बाद अर्दली बाजार में 130 अंक, बीएचयू में 103 और भेलूपुर क्षेत्र में AQI 102 अंक रिकॉर्ड किया गया।
