- हिन्दुओं के कत्लेआम से जुड़ा था लिंक
जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मंगलवार की सुबह दो आतंकियों को ढेर किया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकी यहां छुपे हुए थे. इस दौरान इन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई थीं. एडीजी कश्मीर ने बताया कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. इन्होंने कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था. सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी राजौरी के धांगरी में हिन्दुओं के कत्लेआम से जुड़े हुए थे.
दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। ये दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई एक मुठभेड़ से बच गए थे: ADGP कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ बडगाम शहर में जिला अदालत परिसर के पास हुई. बडगाम में पुलिस और सेना ने इस्लाके को घेर लिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इसमें कामयाबी पाई.