सीनियर सिटीजन {Senior Citizens} के अधिकारों की रक्षा के लिए आज रविवार को वाराणसी के लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन {आईएमए} में सीनियर सिटीजन्स के लिए एक सेमीनार का आयोजन किया गया। यह सेमीनार सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित किया गया। इतना ही नहीं, इस दौरान बोन डेंसिटी टेस्ट (BMD), यूरिक एसिड टेस्ट और न्यूरोपैथी टेस्ट के लिए निःशुल्क शिविर लगाए गये। जहां शहर के तमाम सीनियर सिटीजन {Senior Citizens} और अन्य व्यक्तियों ने पहुंचकर अपना निःशुल्क जांच कराया। वहीं इस निःशुल्क कैंप में डॉक्टर अजीत सैगल ने मरीजों को निःशुल्क रूप से परामर्श भी दिए।
Highlights
आपको बता दें कि सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी शहर के मेयर अशोक तिवारी मौजुदे रहें। सेमिनार की शुरुआत में सबसे पहले मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी संग सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित सैगल, गाय्नोलोगिस्ट डॉ. बेला सैगल और सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के सभी सदस्यों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया और फिर सेमीनार की शुरूआत की गयी।

Senior Citizens से सम्बंधित तमाम समस्याओं पर हुई चर्चा
सेमिनार के दौरान वो सीनियर सिटीजन {Senior Citizens} जिनकी उम्र लगभग 40-50 साल तक है, उनसे संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान जैसे – लीगल राइट्स का सीनियर सिटीजन, न्यूट्रीशनल डायट फॉर सीनियर सिटीजन, मेडिकल कंडीशन फॉर सीनियर सिटीजन, प्रिवेंशन ऑफ़ फॉल और फ्रैक्चर, सीनियर सिटीजन के एजुकेशन एवं उनके जॉब के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं संबंधित विषयों पर चर्चा इन तमाम विषयों से संबंधित स्पेशलिस्ट द्वारा की गयी।

स्व. डॉ. के. पी. सैगल मेमोरियल अवार्ड से किया गया सम्मानित
जहां एक ओर सेमिनार में सीनियर सिटीजन {Senior Citizens} के हक के लिए तमाम विषयों पर चर्चा की गयी, वहीं दूसरी तरफ स्व. डॉ. के. पी. सैगल मेमोरियल अवार्ड से भी विभिन्न व्यवसायों व प्रोफेशन से जुड़े सीनियर सिटीजन्स को सम्मानित किया गया। ये वो सीनियर सिटीजन रहें जो अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं और समाज व देश के उत्थान में अपना योगदान दे रहे हैं।

बताते चलें कि स्व. डॉ. के. पी. सैगल मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित जनों में मुख्य रूप से डॉक्टर वाई.एन. गुप्ता, डॉक्टर सरोज गुप्ता, रत्नेश वर्मा सुबह ए बनारस, देवाशीष डे संगीतकार, परमानंद केशवानी एडवोकेट, अध्यापक महेंद्रा और प्रोफेसर आर. के. सिंह जैसे तमाम प्रेरणा के स्रोत रहें।
मेयर अशोक तिवारी ने की खूब सराहना

वहीं मेयर अशोक तिवारी का कहना रहा कि इस प्रकार के सेमिनार का आयोजन वो भी सीनियर सिटीजन {Senior Citizens} को समर्पित करते हुए ये बेहद सराहनीय कार्य है क्योंकि आज के समय में ये बेहद आवश्यक है कि हमारे देश के सीनियर सिटीजन को उनका अधिकार मिले।
डॉ. अजित सैगल ने साझा की यह जानकारी

वहीं मीडिया से बातचीत में सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजित सैगल ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स के अधिकारों की रक्षा के लिए यह आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आंकड़े की बात करें तो जो भी हमारे देश के लगभग 40 से 50 साल तक के सीनियर सिटीजन है जो इतने सालों से टैक्स देते आयें हैं लेकिन उन्हें कोई भी सोशल सिक्यूरिटी नहीं मिलती है ये बहुत ध्यान देने वाली है।
Also Read : एक को नोटिस, 5 को चेतावनी; जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बीज की दुकानों पर छापेमारी
उन्होंने बताया कि इस सीनियर सिटीजन के इस उम्र में खान-पान की सबसे ज्यादा समस्या होती है जिसके चलते उनके शरीर में तमाम बड़े रोग भी पनपने लगते हैं। इसके साथ ही उनके अधिकार की समस्या भी इस उम्र में आती है। ऐसे में मैं सरकार से अपील करता हूँ कि सीनियर सिटीजन को उनके उम्र में जो बीमारियाँ होती है। उनकी दवाइयां बहुत महंगी आती है तो सरकार को वो दवाईयां और उनका इलाज कम से कम कॉस्ट में उन्हें उपलब्ध कराएँ।
इस दौरान मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अजीत सैगल, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आशीष बसाक, कन्वीनर डॉ बेला सैगल और जनरल सेक्रेटरी आर.बी. गाभावाला संग सीनियर सिटीजन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के अन्य सदस्य मौजद रहें।