वाराणसी। वाराणसी में ठंड और शीतलहर से निजात मिलती नहीं दिख रही है। नए साल में तीसरे दिन भी धूप से राहत नहीं मिल सकी। पिछले 3 दिनों का रिकॉर्ड देखा जाय, तो काशी में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस ही बना हुआ है। जनवरी में औसत तापमान 22 डिग्री है। लेकिन वर्तमान के हालात देखकर लग रहे कि वाराणसी में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि वाराणसी में बुधवार और गुरुवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। वहीँ 12वीं तक स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया।