Sewer Overflow: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी शिवमय हो गई है। सावन के दूसरे सोमवार को काशी के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। काशी के शिवालयों में सोमवार को 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए थे।
वहीं दूसरी ओर, बाबा के दर्शन के दौरान कांवड़ियों को खासा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। सोमवार भोर में हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी (Sewer Overflow) भर गया। जिसके कारण कांवड़ियों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ा। शहर की कुछ गलियों में कांवड़िये घुटने भर गंदे पानी में से होकर गुजरे। वहीँ बाबा के दर्शन को सड़क पर लाइन में लगे भक्तों को लगभग एक फीट गंदे पानी में खड़े होकर दर्शन का इंतज़ार करना पड़ा।

Sewer Overflow पर क्या बोले श्रद्धालु
गुजरात से बाबा के दर्शन को आए शंकर नाम के एक श्रद्धालु ने बताया कि हमलोग तड़के सुबह से दर्शन के लिए लाइन में लगे थे। लेकिन सडक किनारे पान भर जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बिहार के मोहनिया से आये कमला यादव ने कहा कि पानी में दर्शन करने से अच्छा रहता है कि हमलोग दर्शन ही न करते। अब हमलोगों को स्किन की बीमारी का डर सता रहा है।
वहीं चंदौली के राहुल कुमार ने कहा कि बरसात का मौसम है, प्रशासन को पानी निकासी की व्यवस्था पहले ही कर लेनी चाहिए थी। जिससे कि हमलोगों को गंदे पानी में अपवित्र होकर बाबा दरबार न जाना पड़ता।