Sex Racket: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर इलाके में किराए के मकान के भीतर सेक्स रैकेट चलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर वुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके पास से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी योगेश सिंह मिर्जापुर जनपद के मडिहान थाना क्षेत्र का रहने वाले है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।
भेलूपुर पुलिस ने आरोपी को मोती झील स्थित हनुमान मंदिर के पीछे से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वह पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के खजुरी में किराए के मकान में काफी दिनों से अपनी पहचान बदलकर रह रहा था।
मई 2023 से चल रहा था Sex Racket का संचालक
प्रकरण के मुताबिक, मई 2023 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे ने सेक्स रैकेट की सूचना पर महमूरगंज के तुलसीपुर में एक मकान में छापेमारी की। इसमें आपत्तिजनक हालत में चार महिलाएं पकड़ी गई थीं। पुलिस ने कमरे से सेक्स वर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। तभी से आरोपी संचालक योगेश सिंह फरार चल रहा था।