प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वाराणसी पहुंचे हैं। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मेहदीगंज में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इसीलिए वह वाराणसी पहुंचे हैं।

Shivraj Singh Chauhan: एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) मंगलवार को वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, झारखंड बोकारो के विधायक प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा/क्षेत्र उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रान्त शैलेश पांडेय ने किया।
बताते चलें कि तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। पीएम तीसरी बार सांसद चुनने के लिए काशीवासियों का आभार जताएंगे और पीएम किसान सम्मेलन में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं किसानों से संवाद करेंगे।