दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड से पूरा देश सहम गया है। आफ़ताब नाम के शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर उसके 35 टुकड़े कर दिए थे। इतने पर भी उसका क्रोध शांत नहीं हुआ तो उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े फ्रिज में रखा और महरौली के जंगल में एक-एक कर फेंकता रहा। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार का मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इतने घिनौने हादसे से पूरा देश सदमे में है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री और साहित्य से जुड़े लोग भी इस घटना पर अपनी राय रख रहे हैं।
ऐसे में फेमस कवि व साहित्यकार कुमार विश्वास ने अपने फेसबुक अकाउंट से हत्यारे को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने लिखा,”IPC यानि भारतीय दंड संहिता में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से हम सब के घरों की बेटियां-बहने भी यह सबक लें कि अपने विवेक पर अपनी क्षणिक भावनाओं को कतई हावी न होने दें। किसी भी लम्पट पर, पालने-पोसने वाले अपने मां-बाप-भाई-बहन से ज्यादा भरोसा न करें। कोई भी हो अगर जरा भी हद पार करे, तुम्हारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचाए तो भाड़ में गया उसका प्रेम, उसका पहली बार में ही डटकर विरोध करें।”