- ग्रामीणों ने डाफी सीरगोवर्धनपुर (Sirgovardhanpur) मुख्य मार्ग पर आकर चक्का जाम कर दिया
- धरना प्रदर्शन के लगभग 1 घंटे बाद एसडीओ की ओर से आश्वासन मिला
- लो वोल्टेज के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो जा रहें हैं लोग
वाराणसी | एक तरफ गर्मी ने जहां सभी का जीना दुश्वार कर दिया है। वहीं बिजली कटौती से भी सभी का हाल बेहाल है। गर्मी की तपन में सभी को राहत पंखे, कूलर व एसी की हवा ही दिला सकती है लेकिन इस स्थिति में लाइट का कट जाना बहुत ही गम्भीर समस्या है।
रात में हाई वोल्टेज तो बिजली फल्कचुऐटेड के चलते लाइट कट जाना या फिर लो वोल्टेज के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो जा रहें हैं। ऐसी ही लो वोल्टेज की एक समस्या सीर गोवर्धनपुर (Sirgovardhan) में लगभग 3 महीने से आ रही हैं।
कई महीनों से लगातार इसकी लिखित शिकायत जेई एसडीओ से की जा रही थी और उनके द्वारा लगातार लोगों (Sirgovardhan) को आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे थे लेकिन करवाई कुछ नहीं।
Sirgovardhan : एसडीओ व जेई ने दिया आश्वासन
जिससे तंग आकर आज ग्रामीणों ने डाफी सीरगोवर्धनपुर (Sirgovardhan) मुख्य मार्ग पर आकर चक्का जाम कर दिया और इस धरना प्रदर्शन के लगभग 1 घंटे बाद एसडीओ की ओर से यह आश्वासन मिला कि 1 हफ्ते के अंदर किसी भी हाल में यह समस्या दूर कर दी जाएगी।
मौके पर आकर जेई ने घर-घर घूम कर वोल्टेज नापा और निरीक्षण किया गया तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम स्थगित किया और यह चेतावनी भी दी कि यदि 1 हफ्ते के अंदर इस समस्या का निवारण नहीं होता है तो हम सभी फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भैया लाल यादव, सपा नेता अमन यादव, भाजपा पार्षद पति राम सिंह, एडवोकेट दूधनाथ यादव, अनिल यादव, जयप्रकाश यादव समेत तमाम सीर गोवर्धनपुर की जनता शामिल रही।

