कप सिरप की तस्करी के मामले में सोनभद्र पुलिस द्वारा गठित SIT टीम की जांच से शुभम जायसवाल एवं भोला प्रसाद के द्वारा शैली ट्रेडर्स रांची झारखण्ड के गोदाम का लाइसेंस एवं ड्रग लाइसेंस औषधि विभाग रांची झारखण्ड से प्राप्त करने के लिए गोदाम का किराएदारी, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर प्रेषित किया गया था जो फर्जी पाया गया।
जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर गठित SIT से मांगी गई सूचना के परिप्रेक्ष्य में सहायक निदेशक, रांची झारखण्ड द्वारा थाना धुर्वा (हटिया) रांची झारखण्ड पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है कि शैली ट्रेड्रर्स के द्वारा गोदाम एवं ड्रग लाइसेंस औषधि विभाग रांची झारखण्ड से तथ्यों को छुपाकर धोखे में रखकर प्राप्त किया गया है।
SIT जांच में बड़ा खुलासा
SIT की जांच से शुभम जायसवाल एवं भोला प्रसाद के शैली ट्रेडर्स से नशीले रैकेट के कारोबार में सप्लाई किए गए न्यू फेन्साडिल कफ सिरप के तार बंग्लादेश बॉर्डर के पास सिलीगुड़ी दार्जलिंग पश्चिम बंगाल तक जुड़े पाए गए। जिसके सम्बन्ध में एनसीबी सिलीगुड़ी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनाधीन है।
कफ सिरप मुकदमें में वांछित अभियुक्त निशांत कुमार गुप्ता उर्फ रवि गुप्ता, पुत्र स्वर्गीय ज्ञानचंद गुप्ता, निवासी वार्ड संख्या-06, चांदनी चौक, नई बाजार, जनपद भदोही के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी कराया गया है। पूर्व में दो वांछित अभियुक्त शुभम जायसवाल एवं विशाल उपाध्याय के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी कराया जा चुका है।
एबाट कंपनी से शैली ट्रेडर्स को भेजे गए कफ सिरप शीशीयों की संख्या एवं परिवहन का विवरण मांगा गया है। प्रकरण में SIT द्वारा अन्य संलिप्त व्यक्तियों एवं फर्मों की भूमिका की भी जांच की जा रही है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

