Varanasi के बीएलओ ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी चर्चा पुरे देश में होने लगी एक तरह जहाँ देश में SIR को लेकर हर बूथ के बीएलओ काफी परेशान हो कर सुसाइड कर ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरह वाराणसी में कुछ ऐसा कार्य देखने को मिला जहां बीएलओ ने अपने तय समय से पहले ही एसआईआर की प्रक्रिया को पूरा कर लिया हैं।
जहां हर तरह लोग इनकी सरहना कर रहे हैं। ऐसे में इनके इस प्रयाश को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 384-पिण्डरा विधानसभा (Varanasi) निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 92-प्राथमिक विद्यालय खटौरा के बूथ लेबल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बताते चलें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में गतिशील विधान सभा निर्वाचक नामवलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में शत-प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वित्तरण एवं शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य समय से पूर्व पूर्ण किये जाने पर इनको पत्र दिया गया जिनमे ये लोग शामिल थे।

Varanasi निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
- अधिकारी प्रवेश कुमार सिंह, 384-पिण्डरा के बूथ संख्या-164 संविलियन विद्यालय पिण्डराई की
- सीमा सिंह, 385- अजगरा (अ०जा०) बूथ संख्या-247 प्राथमिक विद्यालय सुल्तानीपुर (प्रथम)
- नीरज पाण्डेय, 385-अजगरा (अ०जा०) बूथ संख्या 365-प्राथमिक विद्यालय ढकवा
- प्रमोद कुमार शर्मा, 391-सेवापुरी 33 बूथ संख्या राजकीय हाईस्कूल ठठरा की
- मंजूलता मौर्या तथा 391-सेवापुरी बूथ संख्या 90 प्राथमिक विद्यालय भीषमपुर के
- अरूण कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

