Skin Care: गर्मियों में धूप और उमस के कारण पसीने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यही पसीने सूखने के बाद खुजली की समस्या हो जाती है।अगर समय पर इसका केयर ना किया जाए तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको भी गर्मियों में इस तरह की परेशानी हो जाती है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप खुजली की समस्या से बच सकते हैं।
करें नीम के पत्तों का इस्तेमाल
नीम का इस्तेमाल औषधी के रूप में भी किया जाता है। स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस नीम के ताजे पत्ते तोड़ कर उन्हें धोना है। अब इसका पेस्ट बनाकर नहाने के पानी में मिला लेना है। ये आपको काफी फायदा पहुंचाएगा।
बर्फ से करें सिकाई
अगर आपके शरीर में गर्मी और पसीने से खुजली हो रही है तो एक कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लपेट कर प्रभावित जगह की सिकाई करें। ऐसा करने से आपके शरीर को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं इसकी मदद से आपको सनबर्न से भी राहत मिलेगी।
ओट्स और दूध
अगर आप नहाने से पहले ओट्स और दूध का पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर स्क्रब करेंगे तो इससे आपको काफी आराम मिलेगा। ये आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी मददगार होता है।
तुलसी का पत्ता है फायदेमंद
अगर आप खुजली से जल्द राहत पाना चाहते हैं तो सबसे पहले तुलसी के पत्तों को पानी में पीसकर पेस्ट बना लें और इसे त्वचा पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज खुजली वाली त्वचा को ठीक कर देती हैं।
Anupama Dubey