गर्मियों की छुट्टियों में हम अकसर घूमने का मन बना लेते है और किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि हिल स्टेशन का मौसम अच्छा होता है, जहां घूमते वक्त बीमार पड़ने का डर कम रहता। बता दें कि ट्रैवलिंग के दौरान लोग सेहत का खूब ख्याल रखते हैं, लेकिन बात जब स्किन की आती है तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। यही वजह है कि घूम कर जब आप वापस आते हैं तो त्वचा बेजान नजर आती है।
चेहरा टैनिंग की वजह से काला नजर आने लगता है। हम अक्सर ट्रैवलिंग के दौरान अलग-अलग पोज में फोटो क्लिक करवाना पसंद करते हैं, लेकिन जब चेहरे के 12 बजे हों, तो खूबसूरत जगह पर भी तस्वीर अच्छी नहीं आती। ऐसा आपके साथ ना हो, इसके लिए जरूरी है सही समय पर बेहतर देखभाल।
सफर के दौरान पसीना बहुत आता है इसलिए मेकअप ऐसा करना चाहिए कि वह पसीने से खराब न हो जाए।
ट्रेन या बस से यात्रा करें, हवा बालों को उड़ने और बिखरने का कारण बनती है। इससे छुटकारा पाने के लिए यात्रा से पहले हेयर स्प्रे लगाना बेहतर होता है। यात्रा के दौरान हल्का मेकअप करना चाहिए, परेशान नहीं करना चाहिए।
यात्रा से चार-पांच दिन पहले आइब्रो सेट करवा लें, जरूरत पड़ने पर फेशियल, वैक्सिंग आदि भी करा सकते हैं।
यात्रा करते समय अपने साथ एक मेक-अप किट रखें जिसमें कंघी, बिंदी, कंडीशनर, मॉइस्चराइजर, लिपस्टिक, आई ब्रो पेंसिल, टैल्कम पाउडर, हेयरपिन, स्किन टोनर और टिशू पेपर आदि जैसी आवश्यक सौंदर्य सामग्री हो।सफर के दौरान बालों को खुला रखें। इसके बजाय जूड़ा या चोटी बनाएं। बाल छोटे हैं तो पोनीटेल भी कर सकती हैं।
मौसम के अनुसार अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए सनस्क्रीन, कोल्ड क्रीम, लोशन आदि का प्रयोग करें।
इस मौसम में फाउंडेशन की जगह सन ब्लॉक का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। मौसम में सफर के दौरान हल्के रंग के आईशैडो का इस्तेमाल करना भी अच्छा रहता है।
अगर सफर लंबा है तो मेकअप बदलने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में मेकअप हटाने के लिए बेबी ऑयल को अपने पास रखें क्योंकि इसका इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।
यात्रा के दौरान हल्के रंग का ब्लशर और लिपस्टिक ही लगाएं।
Anupama Dubey