Homemade Eyeshadow: महिलाओं के मेकअप में सबसे अहम होता है आईशैडो। आईशैडो आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। इसलिए हर महिला की मेकअप किट में आईशैडो की अहम जगह होती है, लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। ऐसी महिलाओं के लिए बाजार वाली आईशैडो लगाना हानिकारक हो सकता है। इससे चेहरे पर एलर्जी हो सकती है साथ ही दाने भी निकल सकते हैं। इस तरह की किसी भी स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए आप घर पर ही आईशैडो बना सकते हैं। तो चलिए बताते हैं कि घर पर ही नेचुरल तरीके से आईशैडो कैसे बनाया जाए-
आंखों के आसपास की त्वचा बेहद नाजुक और सेंसटिव होती है। इसलिए सबसे ज्यादा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। थोड़े से केमिकल के प्रभाव से ही यहां की स्किन पर झुर्रियां पड़ना शुरू हो जाती है। वहीं आंखों के ऊपर और नीचे की तरफ काले घेरे से दिखने लगते है। ऐसे में जब आप इन पर केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। तो और भी ज्यादा त्वचा पर असर पड़ने की संभावना रहती है। अगर आप आईशैडो लगाना पसंद करती हैं। तो नेचुरल सामग्री के साथ इसे घर में ही बनाकर तैयार किया जा सकता है। जिसे आप बेझिझक लगाकर खूबसूरती को निखार सकती हैं और आपकी आंखों के आसपास की त्वचा को भी नुकसान नहीं होगा। तो चलिए जानें कैसे बनेगा होममेड आईशैडो।
शिया बटर और आरारोट से बनाएं आईशैडो
अगर आप क्रीमी आईशैडो लगाना पसंद करती हैं। तो शिया बटर और आरारोट से आईशैडो बनाकर तैयार कर सकती है। इसके लिए शिया बटर और आरारोट को मिला लें। फिर इसमे आप अपनी पसंद का नेचुरल कलर डालकर मिक्स कर लें। अब इसे किसी छोटी डिब्बी में डालकर फ्रिज में सेट होने को रख दें। जब ये जम जाए तो आराम से इस्तेमाल करें। अगर आप लंबे समय के लिए आईशैडो को टिकाना चाहती हैं तो क्रीमी आईशैडो उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
चारकोल से बनाएं आईशैडो
बहुत से लोगों को आईशैडो के केमिकल की वजह से भी स्किन में एलर्जी हो जाती है। इसलिए आप घर में भी इसे बनाकर तैयार कर सकते हैं। चारकोल कैप्सूल से चारकोल को निकाल लें। फिर इसे अगर शिमरी बनाना है तो शिमरी माइका पाउडर मिलाएं। किसी छोटी डिब्बी में डालकर पेपर टॉवेल की मदद से प्रेस कर दें। साथ ही ऊपर से एल्कोहल स्प्रे करें। तीन से चार घंटे के लिए जमने दें। बस तैयार है आपका शिमरी आईशैडो। इसे आप आराम से स्मोकी लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप शिमरी कलरफुल आईशैडो बनाना चाहती हैं तो घर में माइका पाउडर लेकर आएं। अलग-अलग रंगों के माइका पाउडर को मिलाकर आप कलरफुल शिमरी आईशैडो तैयार कर सकती हैं। अगर इसे आप किसी खाली आईशैडो कंटेनर में रखेंगी तो ये आराम से इस्तेमाल में आ जाएगा।
Anupama Dubey