गर्मी में पसीना आने की वजह से ज्यादातर महिलाओं का मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में महिलाओं को लगता है कि उनके मेकअप प्रोडक्ट में कोई खराबी है या उन्होंने सही से मेकअप अप्लाई नहीं किया है। हालांकि, यह सभी कारण सेकेंडरी हैं। यह ध्यान देना अधिक आवश्यक है कि क्या आपने मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को इसके लिए पूरी तरह से तैयार किया है या नहीं। फ्लॉवलेस और ग्लोइंग मेकअप के लिए कुछ खास प्री मेकअप टिप्स (Pre-makeup tips for summer) को फॉलो करना बहुत जरूरी है। कई बार हमारा मेकअप काफी उभरा हुआ नजर आता है, तो कई बार यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने की जगह इसे डल बना देता है। तो चलिए आज हेल्थ शॉट्स के साथ जानेंगे किस तरह अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना है। ऐसा न करने से त्वचा पर मेकअप प्रोडक्ट्स का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कुछ प्रभावी प्री मेकअप टिप्स के बारे में।
स्किन पर लगाएं बर्फ
मेकअप लगाने से पहले आपको चेहरे की सिकाई बर्फ से करनी चाहिए ।इससे स्किन ग्लो करती है ।आंखों के नीचे डॉर्क सर्कल कम होते हैं ।चेहरे की सूजन कम होती है ।इसके अलावा बर्फ अप्लाई करने से त्वचा से ज्यादा ऑयल नहीं निकलता है और मेकअप काला होने से बचता है ।बर्फ लगाने से मेकअप लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिका रहेगा।
चेहरा साफ करें
मेकअप करने से पहले चेहरे को साफ करें ।अगर आपने मेकअप लगाया है, तो पहले कच्चे दूध और कॉटन की मदद से मेकअप हटाएं और उसके बाद त्वचा को फेस वॉश से साफ करें ।आप कच्चे दूध के अलावा एलोवेरा से भी त्वचा को साफ कर सकते हैं ।गंदे चेहरे पर मेकअप लगाने से मेकअप काला नजर आता है इसलिए चेहरे को मेकअप के लिए तैयार करना है तो साफ चेहरे से शुरुआत करें।
होठों को स्क्रब करें
होठों पर लिपस्टिक लगाना मेकअप का एक अहम हिस्सा माना जाता है ।लिपस्टिक को लॉग लास्टिंग बनाने के लिए आप होठों को स्क्रब करें ।अपने टूथपेस्ट की मदद से भी होठों को स्क्रब कर सकते हैं ।स्क्रब करने के लिए टूथपेस्ट को होठों पर लगाएं और ब्रश की मदद से हल्के हाथ से स्क्रब करें ।इसके बाद लिप बॉम अप्लाई करें ।फिर आप लिपस्टिक लगाएंगी, तो उसका रंग भी खिलकर आएगा और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी भी रहेगी।
मेकअप से पहले लगाएं मॉइश्चराइजर
मेकअप त्वचा पर न टिकने के कारण आपका लुक खराब हो सकता है ।मेकअप को अच्छे बेस की जरूरत होती है ।अच्छे बेस के लिए आपको त्वचा को हाइड्रेट करना जरूरी है ।त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए ।अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आपको ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
Anupama Dubey