- किसानों की जमीन लेने के विरोध में निकालने वाले थे पदयात्रा
- आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में किसानों का समर्थन करने जा रहे थे
वाराणसी। मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संदीप पांडेय और उनके साथियों को शनिवार की सुबह वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया। करीब पांच घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें वापस लखनऊ ट्रेन से भेज दिया गया। संदीप पांडेय आजमगढ़ में हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकलने वाले थे।
डॉ. संदीप और उनके साथियों को वाराणसी पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में लगभग पांच घंटे से ज्यादा समय तक निगरानी में रखा गया। पुलिस ने इसकी वजह पदयात्रा की अनुमति न होने, धारा-144 लागू होने और कोविड प्रोटोकॉल बताया। दोपहर बाद पुलिस डॉ. संदीप पांडेय और उनके साथियों को वापस कैंट स्टेशन ले गई और उन्हें लखनऊ जाने वाली ट्रेन में बैठा कर रवाना कर दिया।
आजमगढ़ जिले में मंदुरी एयरपोर्ट के विस्तार के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आजमगढ़ के किसानों के अनुसार, यहां हवाई अड्डे के विस्तार के लिए आठ गांव की हजारों बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अधिग्रहण के लिए 80 प्रतिशत किसानों की सहमति कानून का भी सरकार पालन नहीं कर रही है और जबरिया जमीन हथियाना चाह रही है।