वाराणसी। लालपुर- पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत नईबस्ती सारंग तालाब निवासी और चांदुआ सट्टी में आढ़ती पारस सोनकर का बेटा सोनू ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोनू को पिता की डांट और फटकार नागवार लगी थी। ऐसे में रविवार की तड़के उसने पंखे के सहारे खुदखुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पिता पारस ने सोनू को किसी बात पर डाटा और पिटाई की थी। ये बात उसे नागवार लगी रविवार की तड़के घर में पंखे से रस्सी के सहारे अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सुबह जब पिता चांदुआ सट्टी अपने सब्जी के आढ़त पर चले गये तो बेटा सोनू खुदकुशी कर लिया। परिवार के लोग पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए अविवाहित पुत्र का दाह संस्कार मनिकर्णिका घाट पर सुबह ही कर दिया। दो पुत्रों में सोनू बड़ा था।