Sonbhadra: शासन के निर्देश पर सोमवार को जनपद के सभी नगरीय निकायों में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद सोनभद्र में आयोजित जनसुनवाई की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
सम्भव दिवस के दौरान जनपद के विभिन्न नगरीय निकायों से कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें नगर पालिका (Sonbhadra) परिषद सोनभद्र से 3, घोरावल से 2, चुर्क-घुर्मा से 2, चोपन से 3, ओबर से 3, रेनुकूट से 3, पिपरी से 2, दुद्धी से 3, डाला बाजार से 1 तथा अनपरा से 3 शिकायतें शामिल रहीं। अधिकांश शिकायतें साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति और मार्ग प्रकाश व्यवस्था से संबंधित थीं, जिनका तत्काल समाधान कराया गया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
Sonbhadra:जरूरतमंद स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बढ़ती ठंड को देखते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में जरूरतमंद स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है तथा बेघर और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरों को सक्रिय किया गया है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान किसी भी नागरिक को परेशानी न हो, इसके लिए नगर पालिका लगातार निगरानी कर रही है।

