Sonbhadra: यूपी के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मंगलवार की सुबह खड़ी पिकअप से कर की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ओरिएंटल बैंक का ब्रांच मैनेजर
हांलाकि घने कोहरे की वजह से कार चालक को आगे खड़ी पिकअप दिखाई नही दी। जिसके कारण कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर (Sonbhadra) मार दी। वहीं मृतक की पहचान सत्य प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है। जो वर्तमान में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, रॉबर्ट्सगंज शाखा में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
परिजनों का बुरा हाल
ये हादसा तब हुआ जब वे वाराणसी से रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस (Sonbhadra) ने घटना की खबर परिजनों को दे दी है। मौत की खबर को सुनकर परिजनों मई मातम फैल गया है।

