Sonbhadra: प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रमुख स्नान पर्वों के लिए बसों के संचालन की घोषणा की है। सोनभद्र (Sonbhadra) डिपो प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और चालक-परिचालकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

सोनभद्र (Sonbhadra) डिपो से लगभग एक दर्जन बसों को माघ मेले के लिए लगाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) विश्राम ने बताया कि रेनुकूट से भी 11 बसों के संचालन की तैयारी है। रोडवेज हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसें चलाएगा।
Sonbhadra:विशेष तिथियों पर स्नानार्थियों की भारी भीड़
प्रयागराज में प्रस्तावित माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्वों में 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि शामिल हैं। इन तिथियों पर स्नानार्थियों (Sonbhadra) की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
एआरएम विश्राम ने बताया कि प्रयागराज माघ मेले के लिए बसों का आवंटन कर दिया गया है और चालक-परिचालकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। मेले के दौरान यात्रियों को बसों की कमी नहीं खलेगी। यात्रियों की सुविधा के साथ व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

